समकालीन हिन्दी कहानी में दलित आंदोलन का दर्शन और अम्बेडकरवाद

Authors

  • योगिता रानी OPJS University Churu

Keywords:

डाॅ0 बी. आर. अम्बेडकर, आंदोलन, स्वतन्त्रता, विचारधारा, शोध का विषय

Abstract

चर्चा करने से पूर्व कुछ बातों की संक्षेप में चर्चा आवश्यक है। जैसे कि अम्बेडकर का आंदोलन क्या था और उसकी विचारधारा क्या थी ? तत्कालीन समय में अम्बेडकर के आंदोलन के अलावा और कौन से आंदोलन थे और उनकी विचारधारा क्या थी क्योंकि गैर-दलितों की मनःस्थिति और वैचारिक दृष्टि इन्हीं आंदोलनों से निर्मित हुई थी। संक्षेप में गैर-दलित आंदोलन की चर्चा तुलनात्मक रूप से चीजों को देखने में सहायता प्रदान करेगी जिससे विषय को सही परिप्रेक्ष्य मिल सकेगा।
दलितों के लेखन पर डाॅ0 बी. आर. अम्बेडकर के प्रभाव की चर्चा प्रायः होती रही है और दलित साहित्यकारों का तो यह दावा ही रहा है कि उनका लेखन अम्बेडकरवाद से अपनी प्रेरणा ग्रहण करता है, पर गैर-दलितों के लेखन पर डाॅ0 बी.आर. अम्बेडकर के आंदोलन के प्रभाव की चर्चा बहुत ही कम हुई है। अगर किसी पर हुई है तो वह मुंशी प्रेमचन्द। हालांकि यह चर्चा भी निरापद नहीं है। चूंकि शोध का विषय स्वतन्त्रता के बाद के कथा साहित्य से सम्बन्धित है। इसलिए यहा स्वतन्त्रता के पूर्व की स्थितियों की संक्षेप में चर्चा आवश्यक है। इस संदर्भ में चर्चा के लिए पहला प्रश्न यह उठता है कि गैर-दलितों के तत्कालीन दलित लेखन पर अम्बेडकरवादी विचारधारा का क्या प्रभाव था ? था भी या नहीं। अगर था तो कैसा ? लेकिन इससे पहले इसकी चर्चा करना आवश्यक है कि स्वतन्त्रता आंदोलन से पूर्व दलित आंदोलन की स्थिति क्या थी ? उसका स्वरूप क्या था ? और उसकी विचारधारा क्या थी ?

References

कुमार, राजेन्द्र (संपादक) - स्वतन्त्रता की दलित अवधारणा और निराला के विरोधाभास (लेख) अभिप्राय पत्रिका (संयुक्तांक 22-23) संपर्क - 12 बी/1, बंद रोड, एलन गंज, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, 211002

गंगानिया, ईश कुमार - हार नहीं मानूंगा (कविता संग्रह) अतिश प्रकाशन हरिनगर, दिल्ली-64, प्रथम संस्करण - 2000

ग्रेवाल, ओम प्रकाश - साहित्य और विचारधारा, आधार प्रकाशन पंचकूला, हरियाणा, प्रथम संस्करण-1994

गुप्ता, रमणिका (संपादक) - दूसरी दुनिया का यथार्थ, नवलेखन प्रकाशन मेन रोड हजारी बाग बिहार - 825301, प्रथम संस्करण - 1997

Downloads

Published

30-09-2017

How to Cite

योगिता रानी. (2017). समकालीन हिन्दी कहानी में दलित आंदोलन का दर्शन और अम्बेडकरवाद. International Journal for Research Publication and Seminar, 8(7), 117–125. Retrieved from https://jrps.shodhsagar.com/index.php/j/article/view/1233

Issue

Section

Original Research Article