Reviewed 137 तोशाम का गिरते भूजल स्तर का एक भौिोललक अध्ययन
Keywords:
जल , कृवर्, संकट, आपदा, भूजलAbstract
गिरता भू-जल स्तर न केवल एक प्रदेश या िााँव बल्कक पूरे देश के साथ साथ ववश्व समक्ष भी भयावह चुनौती है आज ल्जस तरह से मानवीय जरूरतों की पूर्ति के ललए र्नरंतर व अनवरत भू-जल का दोहन ककया जा रहा है, उससे साल दर साल भू-जल स्तर गिरता जा रहा है. वपछले एक दशक के भीतर भू-जल स्तर में आई गिरावट के आंकडे के जररये समझने का प्रयास करेंिे तो अब से दस वर्ि पहले तक जहां 30 मीटर की खुदाई पर पानी लमल जाता था, वहां अब पानी के ललए 60 से 70 मीटर तक की खुदाई करनी पडती है. साफ है कक बीते दस-बारह सालों में दुर्नया का भू-जल स्तर बडी तेजी से घटा है और अब भी बदस्तूर घट रहा है, जो कक बडी गचंता का ववर्य है. अिर केवल भारत की बात करें तो भारतीय केंद्रीय जल आयोि द्वारा 2016 में जारी ककए िए आंकडों के अनुसार देश के अगिकांश बडे जलाशयों का जलस्तर वर्ि 2014 के मुकाबले घटता हुआ पाया िया था. वतिमान अध्ययन प्राथलमक व द्ववतीय दोनो तरह के आाँकडों पर आिाररत है
References
दिपेश एन, (1967) ग्रामीण समाज के विकास का स्तरः एक ऐतिहासिक समीक्षा, पुष्पक महल प्रकाशन, नई दिल्ली।
मिश्रा, आर पी और सुंदरम, के डी, (1979) ग्रामीण विकास परिप्रेक्ष्य और दृष्टिकोण, स्टर्लिंग प्रकाशन, नई दिल्ली।
स्वामीनाथन, एम, एस, (1973) भारत में कृषि की प्रवृत्ति और पैटर्न स्वतंत्रता के बाद का अस्थायी विश्लेषण। टाइम्स ऑफ इंडिया, 24 अगस्त 1986. नई दिल्ली।
त्रिपाठी, डी. एन., 1989: ग्रामीण विकास, अवधारणा और उद्देश्य जनगणना हस्त पुस्तिका 1991,
मिश्रा, आरपी और सुंद्रम, के.वी., 1979 ग्रामीण विकास, परिप्रेक्ष्य और दृष्टिकोण, स्टर्लिंग प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली। पृष्ठ 428
बट्र्रेंड, 1991 ग्रामीण समाजशास्त्र, पृष्ठ 9-10
एम0 एन0 श्रीनिवास - इण्डियाज विलेज
सिंह, एस.बी., 1974 सुल्तानपुर जिला, ग्रामीण अधिवास में एक अध्ययन
शर्मा, सुरेश चन्द्र एवं त्रिपाठी, देव नारायण, 1989 ग्रामीण विकास संकल्पना एवं उद्देश्य, सम्पादकद्वय प्रमोद सिंह और अमिताभ तिवारी, पर्यावरण विज्ञान अध्ययन केन्द्र, इलाहाबाद, पृ0 14-19
चन्द्र, उमेश, 2001 रू कैसे सम्भव होगा गाँवों का वास्तविक विकास, कुरूक्षेत्र, ग्रामीण विकास मन्त्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली, अंक 5, मार्च, पृ0 3-5
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Re-users must give appropriate credit, provide a link to the license, and indicate if changes were made. You may do so in any reasonable manner, but not in any way that suggests the licensor endorses you or your use. This license allows for redistribution, commercial and non-commercial, as long as the original work is properly credited.