स्वच्छ भारत अभियान की चुनौतियां और संभावनाएं एक अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.36676/jrps.v15.i2.21Keywords:
स्वच्छ भारत अभियान, उपलब्धियां,चुनौतियां।Abstract
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को तीन साल पूरे हो गए हैं। स्वच्छता का यह अभियान इन 70 सालों में भारत सरकार का देश में सफाई और उसे खुले में शौच से मुक्त करने का कोई पहला कदम हो ऐसा नहीं है। पूर्ववर्ती सरकारे गांवों में स्वच्छता के लिए कोई न कोई कार्यक्रम चलाती रही है। इस दिशा में ठोस कदम 1999 में सरकार ने उठाया था एवं समग्र स्वच्छता के उद्देश्य से निर्मल भारत अभियान की शुरुआत की गई, जिसका नाम संपूर्ण स्वच्छता अभियान रखा गया था। किन्तु आजादी के इतने वर्षो बाद भी हमारे देश में स्वछता को लेकर लोग जागरूक नहीं है। 2014 में आई सयुंक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया, जिसमे विस्तृत रूप से लेख था कि भारत की करीब 60 फीसदी आबादी खुले में शौच करती है और इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की एवं इसे अपनी सरकार की प्राथमिकता माना।
References
बदरा, एस शर्मा मैनेजमेंट (2015) लेसन्स फ्रॉम स्वच्छ भारत मिशन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांस रिसर्च इन साइंस एंड इंजीनियरिंग वॉल्यूम। नंबर 4(1),
राजगिरे, ए.वी. (2013) खुले में शौचरू गांवों में पीने के पानी में प्रदूषण का एक प्रमुख स्रोत। जीवन विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी और फार्मा अनुसंधान की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, खंड 2(1), पीपी 238-246
देवी बी प्रसाद सामग्री विश्लेषण-एसएसआरबेरेलसन, बी और साल्टर पीजे (1946) में एक विधि।
मेजॉरिटी एंड माइनॉरिटी अमेरिकनरू एन एनालिसिस ऑफ मैगजीन फिक्शन, द पब्लिक ओपिनियन क्वार्टरली, वॉल्यूम। 10, पीपी.168-190
.राइस, आर. ई और एटकिन्स, सी.के. (2013) सार्वजनिक संचार अभियान चैथा संस्करण हजार ओक्स, कैलिफोर्नियारू सेज।
रशीद के. जेजेटीयू के विद्वान, चुडेला 211214011, हरे और स्वच्छ भारत का सपना। रेक्सजर्नल आईएसएसएन 2321-1067 नवीकरणीय शोध जर्नल
क्लॉत्जर, सी. (2007)। क्या मीडिया सुधार के लिए बहुत देर हो चुकी है? सेंट लुइस पत्रकारिता समीक्षा, 38(294), पीपी। 28-29 DOI: https://doi.org/10.1097/01.NUMA.0000286187.21680.37
अगवान, अतुल (2014) कॉर्पोरेट सीरियल रिस्पॉन्सिबिलिटीरू ए गेटवे टू स्वच्छ भारत अभियान इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल ऑफ कॉमर्स एंड लॉ (आईआरजेसीएल) खंडरू1(5)।
डैश, दीपक, (2016, 28 मई), 3 लाख गाँव खुले में शौच से मुक्त घोषित, टाइम्स ऑफ इंडिया, पृ.8
स्वच्छ भारत अभियान, एम. के. सिंह सोलर बुक्स 1 जनवरी 2017 पृ. सं. 78.
सिंह पंकज के., स्वच्छ भारत समृद्ध भारत डायमंड बुक्स 1 अक्टूबर 2015
भारत में स्वच्छ अभियान कार्य नीति और - क्रियान्वयन नेशनल बुक ट्रस्ट 1 जनवरी 2016
शर्मा, विरेन्द्र प्रकाश श्भारत में समाज, रिपोर्ट ऑफ बर्ल्ड हेल्फ ऑर्गनाइजेशन, पंचशील प्रकाशन, जयपुर, 2015, पृ. 330
बेन्नी जॉर्ज, निर्मल ग्राम पुरस्कार ग्रामीण भारत में प्रोत्साहन योजना में एक अनूठी प्रयोग ग्रामीण अध्ययन अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका (आईजेआरएस) वॉल्यूम 16 नंबर, पृ.सं. 36 1 अप्रैल 2009
मृदुला सिन्हा एवं सिन्हा, आर.के. के., स्वच्छ भारत एक स्वच्छ भारत प्रभात प्रकाशन, पृ. 24, 6 मई 2016।
स्वच्छ भारत चेक लिस्ट किरण बेदी व पवन चैधरी विस्डम विलेज पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड, पृ.सं. 18, 1 जनवरी 2015
जोशीएस. सी., स्वच्छ भारत मिशन एन एसएसमेंट 1 जनवरी 2017 पृ.सं. 102
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2024 International Journal for Research Publication and Seminar
This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.
Re-users must give appropriate credit, provide a link to the license, and indicate if changes were made. You may do so in any reasonable manner, but not in any way that suggests the licensor endorses you or your use. This license allows for redistribution, commercial and non-commercial, as long as the original work is properly credited.